
मेष
कार्यक्षेत्र में रचनात्मक बदलाव प्रेरणा देगा और रोजागर के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। भौतिक विकास का योग अच्छा है। समाज में शुभव्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी। सामाजिक क्षेत्र एवं घर में धैर्य का परिचय दें, किसी की बातों पर शीघ्र प्रतिक्रिया माहौल खराब कर सकती है। जो व्यक्ति आपकी सहायता के लिए पहले तैयार था, वह अचानक पीठ दिखा सकता है। सायंकाल के समय मंगल उत्सवों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। भाग्य 84 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।
आज मिथुन राशि के लोग विपरीत परिस्थितियों को भी अपने संतोषप्रद एवं सूझ-बूझ आचरण से अनुकूल बना लेंगे। परिस्थितियां अधिकांश समय आपके निर्णय के विपरीत रहेंगी, फिर भी आप अपने काम को पूरा करते जाएंगे। जो काम आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, आज उस काम को करने का अवसर मिल सकता है और आपको खुशी भी मिलेगी। काम के बीच में आपको रिलैक्स करने का भी मौका मिलेगा। भविष्य को मजबूत बनाने के लिए नई योजनाएं दिमाग में आएंगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर से सहयोग मिलेगा और आपके साथी आपका सहयोग भी करेंगे। भाग्य 84 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।
आज के दिन शुभ प्रसंग बनने से उत्साहित रहेंगे लेकिन अपने काम से काम रखें और कही-सुनी बातों पर ध्यान न दें अन्यथा किसी से वाद-विवाद हो सकता है। खाली समय में घर के अधूरे कार्य निपटा सकते हैं और त्योहार की शॉपिंग भी कर सकते हैं। ऑफिस में विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा। धन लाभ के अवसर सुलभ होंगे। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा। सायंकाल के समय किसी समारोह में जाने का अवसर मिलेगा। भाग्य 85 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। दिन का आरंभ बेचैनी और व्यस्त रखने वाला होगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मी सामने से हितैषी बनेंगे लेकिन पीछे से गड़बड़ कर सकते हैं। अपने काम को सही से करें अन्यथा अधिकारियों से बहसबाजी की आशंका बन रही है। छात्रों को अप्रिय समाचार मिल सकता है इसलिए पढ़ाई-लिखाई एकाग्रता के साथ करें। मकान लेने की दिशा में किए जा रहे आपके प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे। सायंकाल का समय मंगलमय कार्यों में व्यतीत होगा। भाग्य 80 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।
आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आज के दिन आपको परिश्रम का फल न मिलने से गुस्सा आएगा। इसलिए वाणी व व्यवहार में संयम व सावधानी बरतें। आस-पास के लोगों से टकराव की नौबत न आए इस बात का ध्यान रखें। व्यापार में जब भी धन लाभ की संभावना बनेगी, तभी कुछ ना कुछ व्यवधान आ सकता है। किसी को भी उधार देने से बचें। तकनीकि से जुड़े छात्रों को नए अवसर प्राप्त होंगे। सायंकाल में मित्रों के सहयोग से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। भाग्य 82 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।
व्यर्थ के कार्यों में समय न बर्बाद करें, कार्य-व्यवहार से जुड़े विवाद आज सुलझ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे जिनमें अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। जमीन-जायदाद के मामले में किसी डॉक्यूमेंट्स के कारण कुछ परेशानी हो सकती है। घर के बुजुर्गों अथवा वरिष्ठ नागरिकों को सलाह की अनदेखी न करें, उपयोगी सिद्ध होगी। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी फिर भी भाग्य का साथ मिलने से अन्य प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादा लाभ के अवसर मिलेंगे। भाग्य 85 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।
वृश्चिक
आज के दिन आप में धार्मिक भावनाओं का उदय होगा। दैनिक कार्यों से समय निकाल कर पूजा-पाठ धार्मिक यात्रा के लिए उपस्थित रहेंगे। परिवार के सदस्य आपकी टालमटोल वाली नीति से नाराज हो सकते हैं। नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सकें तो आगे चलकर लाभ होगा और काम में नई जान भी आएगी। सहकर्मियों अथवा किसी बाहरी व्यक्ति से नोक-झोंक हो सकती है, व्यर्थ के विवादों से बचें। सायंकाल का समय परिवार के साथ गुजरेगा। भाग्य 85 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।
आज के दिन आपको स्वास्थ्य एवं अन्य घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आज कार्य करते समय सावधानी और सतर्कता बरतें। बिजनस के मामले में थोड़ा सा जोखिम उठाएंगे तो बड़ा लाभ होने की आशा बन रही है। किसी अपने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। लाभ प्राप्ति के लिए रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए कामों में हाथ आजमाएं। माता-पिता के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें और भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। भाग्य 84 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।
आज का दिन उठा पटक वाला रहेगा। आज आप जिस कार्य से लाभ की उम्मीद लगाए रहेंगे, उसे छोड़ कोई अन्य काम लाभ दिलाएगा। साझेदारी में किया जाने वाला व्यापार काफी फायदा पहुंचाएगा। संतान से संबंधित कोई बड़ा फैसला आज लेना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी करने वाले ईमानदारी से कार्य करें और निर्धारित नियमों का ध्यान रखें। रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का आज सुनहरा मौका मिलेगा। भाग्य 84 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।
आज का दिन लाभकारी रहेगा। व्यापार में जोखिम उठाने का परिणाम आज हितकर हो सकता है। घर की परेशानियों को धैर्य और अपने मृदु व्यवहार से सुधार कर ठीक किया जा सकता है, इसमें आपको भाई-बहनों का भी सहयोग मिलेगा। धन लाभ की संभावना दिनभर लगी रहेगी। खर्च की तुलना में धन की आमद कम ही रहेगी, फिर भी आर्थिक स्थिति सही रहेगी। परिजनों से सलाह लेकर ही कोई बड़ा काम करें। भाग्य 86 प्रतिशत तक साथ दे रहा है।